शरीफा | Benefits of Sugar Apple in Hindi
हिंदी नाम : शरीफा
अंग्रेजी नाम : शुगर एप्पल (Sugar apple)
वैज्ञानिक नाम : एनोना स्कामोसा (Annona squamosa)
शरीफा के सेवन से जोड़ों के दर्द, रक्तचाप, दस्त (Diarrhea) और कब्ज (Constipation) आदि बिमारियों में लाभ मिलता है।
शरीफा के फायदे :
शरीफा के सेवन से ह्रदय स्वस्थ रहता है।
शरीफा रक्तचाप (Blood Pressure) को नियंत्रित करने में मदद करता है।
जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
आँखें रोग ग्रस्त होने से बचती हैं।
दांत मजबूत और स्वस्थ बने रहते हैं।
शरीफा के बीज को पीसकर दूध में मिलाकर सर पर लगाने से गंजापन दूर होता है।
कच्चे शरीफे को खाने से दस्त (Diarrhea) और पेचिश (Dysentery) में राहत मिलती है।
गर्भावस्था में शरीफा का सेवन करने से उल्टी व जी घबराने वाली समस्या ठीक होती हैं।
नियमित शरीफे को खाने से दुबलेपन की समस्या दूर होती है।
शरीफा का सेवन करने से कब्ज (Constipation) में राहत मिलती है और पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है।
Post a Comment