ऑफिस का वास्तु शास्त्र | Office Ka Vastu Shastra

ऑफिस (कार्यालय) से संबंधित कुछ वास्तु सलाह-


आजकल व्यापार में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई है। लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन खूब मेहनत करने के बाद भी उनको सफलता नहीं मिलती। इसका एक कारण उनके कार्यालय (ऑफिस) का वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु शास्त्रानुसार हर दिशा का एक विशेष गुण होता है और उन गुणों के अनुसार कार्य करने से कम समय में लाभ मिल सकता है।

ऑफिस (कार्यालय) से संबंधित कुछ वास्तु नियम निम्नलिखित हैं-


  • कार्यालय (ऑफिस) के बाहर एक सुंदर नाम-पट्ट (साइनबोर्ड) जरूर होना चाहिए, जो लोगों को स्पष्ट नजर आये। सुंदर नाम-पट्ट (साइनबोर्ड) लगाने से कार्यालय (ऑफिस) की लोकप्रियता बढ़ती है।
  • कार्यालय (ऑफिस) के बाॅस (मालिक) को अपनी कुर्सी हमेशा ऊँची रखनी चाहिए। लोहा या एल्युमीनियम की कुर्सी पर बैठने से कारोबार में हानि हो सकती है। 
  • लकड़ी की हरे रंग की कुर्सी पर बैठकर कारोबार करने से धन लाभ हो सकता है।
  • यदि कुर्सी लोहा या एल्युमीनियम आदि की है, तो कुर्सी के नीचे लकड़ी का ठोस चैकोर या आयताकार तख्ता रखें। कुर्सी पर लाल, हरे या पीले रंग की गद्दी लगायें, इससे कार्यक्षेत्र में बिस्तार होता है।
  • वास्तु शास्त्रानुसार बाॅस (मालिक) की कुर्सी कार्यालय (ऑफिस) के दरवाजे के सामने बिल्कुल ना हो।
  • बाॅस (मालिक) को नेऋत्य, दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार से थोड़ी सी जगह छोड़कर बैठना चाहिए, ताकि मुँह ईशान, उत्तर अथवा पूर्व दिशा की तरफ रहे।
  • कार्यालय (ऑफिस) का मालिक यदि केबिन में बैठना चाहे तो उस केबिन को भी नेऋत्य कोण में बनवाना चाहिए। केबिन का आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए तथा कार्यालय (ऑफिस) के सभी दरवाजे अंदर की तरफ खुलने चाहिए। 
  • बाॅस (मालिक) की कमर (पीठ) के पीछे सिर्फ दीवार होनी चाहिए। दीवार पर ऊँची इमारत या बर्फ के ऊँचे पहाड़ का चित्र लगा होना चाहिए। कमर (पीठ) के पीछ कोई भी खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए।              
  • बाॅस (मालिक) या कर्मचारियों को अपने घर, दुकान या ऑफिस के सामने जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए। जूते-चप्पल मुख्य दरवाजे के किनारे किसी अलमारी में रखने चाहिए तथा दाहिने पैर को अंदर रखकर प्रवेश करना चाहिए। 
  • अपने कार्यालय (ऑफिस) का कूड़ा-कचरा मुख्य दरवाजे के सामने इकट्ठा नहीं करना चाहिए तथा कूड़ादान भी दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए।


No comments