पुनर्नवा | Benefits of Punarnava


हिंदी
नाम
: पुनर्नवा

अंग्रेजी नाम : पुनर्नवा (Punarnava)

वैज्ञानिक नाम : बोअरहेविया डिफ्यूजा (Boerhaavia diffusa)

पीलिया (Jaundice), जिगर (Liver) की सुजन, आखों की सुजन, मोतियाबिंद (Cataracts), अनिद्रा (Insomnia) और गठिया (Arthritis) आदि में पुनर्नवा से लाभ मिलता है।

पुनर्नवा के फायदे :

  • पुनर्नवा जिगर (Liver) की सूजन को ठीक करने में मदद करता है।
  • पुनर्नवा पीलिया (Jaundice) रोग को ठीक करने में मदद करता है।
  • आंख सूजने पर पुनर्नवा की जड़ को घी के साथ लेप बनाकर लगाने से लाभ मिलता है।
  • नियमित रूप से पुनर्नवा के काढ़ा का सेवन करने से गुर्दे (Kidney) की पथरी में लाभ मिलता है।
  • पिसी हुई पुनर्नवा की जड़ में शहद मिलाकर आखों पर लगाने से आंख में पानी आने की समस्या दूर होती है।
  • पुनर्नवा की जड़ के चूर्ण को प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) के बढ़ने पर सेवन करने से लाभ मिलता है।
  • पुनर्नवा का काढ़ा बनाकर सेवन करने से अनिद्रा (Insomnia) की समस्या समाप्त होती है।
  • तेल में पुनर्नवा की जड़ को गर्म करके, उस तेल को त्वचा पर लगाने से सभी प्रकार के त्वचा रोग समाप्त होते है।
  • पुनर्नवा से गठिया (Arthritis) रोग की सूजन और दर्द में आराम मिलता है।
  • पुनर्नवा की जड़ का चूर्ण और हल्दी को मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करने से दमा (Asthma) में आराम मिलता है।

No comments