पान के पत्ते | Benefits of Betel Leaf


हिंदी
नाम
: पान

अंग्रेजी नाम : बेटल (Betel)

वैज्ञानिक नाम : पाईपर बेटल ( Piper Betle)

पान के पत्तों से दमा (Asthma), सूखी खाँसी, सरदर्द, उच्च रक्तवसा (High Cholesterol), रतौंधी (Night blind), गला बैठना और मुँह के छालों में लाभ मिलता है।

पान के फायदे :

  • पान के पत्ते में अजवाइन मिलाकर खाने से दमा (Asthma) और सुखी खाँसी ठीक होती है।
  • पान के पत्ते का सेवन करने से पेट की गैस में लाभ मिलता है।
  • पान के पत्ते को पीसकर माथे पर लगाने से सर का दर्द ठीक होता है।
  • पान के पत्ते के सेवन से शरीर में उच्च रक्तवसा (High Cholesterol) नियंत्रण में रहता है।
  • पान के पत्ते के रस का सेवन करने से बुखार उतर जाता है।
  • पान के पत्ते के रस को आखों में डालने से रतौंधी (Night blind) खत्म होती है, आखें स्वस्थ बनी रहती हैं।
  • पान के पत्ते का सेवन करने से गला बैठना (Hoarseness) और मुँह के छाले (Mouth ulcer) ठीक हो जाते हैं।
  • पान के पत्ते का सेवन करने से मूत्राशय (Urinary Bladder) जैसी बीमारियाँ नहीं होती हैं।
  • पान के पत्तों का सेवन करने से पेट के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।

No comments